जलपाईगुड़ी । शिक्षक के घर पर केले के पेड़ के बीच से फूल निकला है, जिसको देखने को भीड़ उमड़ रही है । हाल ही में इस दुर्लभ नजारे को देखने के लिए जलपाईगुड़ी के बामन पाड़ा स्थित रत्ना सरकार के घर पर कई लोग जमा हुए।
हालांकि इस संदर्भ में जलपाईगुड़ी साइंस एंड नेचर क्लब के संपादक डॉ. राजा राउत ने कहा, यह कोई दुर्लभ या चमत्कारी घटना नहीं है। हममें से कई लोगों में ऐसे जन्म दोष होते हैं। ठीक इस केले के पेड़ की तरह, एक जन्म दोष के कारण पेड़ के बीच में नए फूल या मोचा निकल आए हैं।
वहीं रत्ना सरकार ने कहा कि ये सभी पेड़ मैंने लगाए हैं। ऐसा दृश्य मैंने पहले कभी नहीं देखा, मैंने पूजा की क्योंकि यहां विष्णु अवतार की स्थिति है।
पेशे से शिक्षक सुब्रत सरकार ने बताया कि एक दिन स्कूल से घर लौटने के बाद उनकी पत्नी ने उन्हें यह नजारा दिखाया।