शिक्षा घोटाला में ईडी का एक और बड़ा एक्शन : 12 घंटे की पूछताछ के बाद सुजय कृष्ण भद्र को किया गिरफ्तार, टीएमसी के कई नेताओं से हैं करीबी रिश्ते
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कई सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में की गई अवैध नियुक्ति मामले में ईडी ने एक और गिरफ्तारी की है। ईडी ने इस घोटाले में संलिप्तता के आरोपों के चलते मंगलवार रात सुजय कृष्ण भद्र को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल इस घोटाले के सिलसिले में चल रही जांच में पूछताछ के लिए सुजय को ईडी ने अपने ऑफिस बुलाया था, जहां अधिकारियों ने लगभग 12 घंटे उनसे पूछताछ की, जिसके बाद ही उनकी गिरफ्तार की गई है। बता दें कि सुजय कृष्ण भद्र के टीएमसी के कई नेताओं से करीबी रिश्ते हैं।
जानकारी के मुताबिक सुजय ने पूछताछ में ईडी को सहयोग नहीं किया था। ईडी के अधिकारियों ने नौकरी घोटाले से जुड़े कई सवाल सुजय से किए थे, जिनके जवाब वो ठीक से नहीं दे पाए और कई सवालों के तो उन्होंने जवाब ही नहीं दिए। जिसके बाद ईडी ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया। सुजय इसे पहले टीचर भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई के सामने कई बार पेश हो चुके हैं। सीबीआई और ईडी दोनों समानांतर इस घोटाले की जांच कर रही हैं।
बीजेपी ने कहा जल्द पकड़ा जाएगा ‘मास्टरमाइंड’
वहीं सुजय कृष्ण भद्र की गिरफ्तारी को बीजेपी ने घोटाले की सबसे महत्वपूर्ण गिरफ्तारी बताया है। एसएससी घोटाले मामले में बयान देते हुए बीजेपी प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि एसएससी घोटाले में यह अब तक की सबसे अहम गिरफ्तारी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही घोटाले के मास्टरमाइंड तक पुलिस पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि इस भ्रष्टाचार में टीएमसी के कई नेता शामिल हैं। इन नेताओं की सूची बहुत लंबी है. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने भी कहा कि वह दिन दूर नहीं जब टीएमसी के सीनियर लीडिर जेल में होंगे।
Comments are closed.