Home » धर्म » शिरुआ मेला हुआ शुरू, निकला गया भव्य जुलूस

शिरुआ मेला हुआ शुरू, निकला गया भव्य जुलूस

उत्तर दिनाजपु। करनदीघी का सदियों पुराना शिरुआ मेला एक सामंजस्यपूर्ण मिलन की तरह है। सारेन क्षेत्र के राजवंशी समुदाय के लोगों सहित उत्तर दिनाजपुर जिले के विभिन्न हिस्सों से आये लोगों ने कर्ण राजा के तालाब में बंगाली नव वर्ष. . .

उत्तर दिनाजपु। करनदीघी का सदियों पुराना शिरुआ मेला एक सामंजस्यपूर्ण मिलन की तरह है। सारेन क्षेत्र के राजवंशी समुदाय के लोगों सहित उत्तर दिनाजपुर जिले के विभिन्न हिस्सों से आये लोगों ने कर्ण राजा के तालाब में बंगाली नव वर्ष के अवसर पर स्नान किया। लॉकडाउन के चलते पिछले दो साल से शिरुआ मेला नहीं लगाया गया था। संक्रमण की दर में कमी आते ही इस बार लोग स्नान कर मेले में शामिल हुई। बच्चो से लेकर अस्सी तक के वृद्धों को भी यहाँ स्नान करते देखा गया।
स्थानीय विधायक गौतम पाल की पहल पर आज सुबह एक जुलूस निकाला गया। विधायक के परिजनों ने तालाब में स्नान कर जुलुस में भाग लिया । स्नान के बाद गौतम पाल ने भक्तों के साथ शिव मंदिर में पूजा अर्चना भी की। मेले में व्यापारियों ने विभिन्न वस्तुओं की स्टॉल लगाई है। साथ ही पुलिस गश्त भी जारी है। मेला समिति ने कहा कि “यह मेला एक सप्ताह तक चलेगा।”

Web Stories
 
भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान