Home » लेटेस्ट » शेयर मार्केट में लगातार चौथे दिन गिरावट : ट्रंप के 500% टैरिफ से शेयर बाजार सुन्न, सेंसेक्स 700 अंक गिरा, 4 दिन में 7 लाख करोड़ स्वाहा

शेयर मार्केट में लगातार चौथे दिन गिरावट : ट्रंप के 500% टैरिफ से शेयर बाजार सुन्न, सेंसेक्स 700 अंक गिरा, 4 दिन में 7 लाख करोड़ स्वाहा

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में आज भारी गिरावट आई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उस बिल का समर्थन किया है जिसमें भारत पर टैरिफ बढ़ाकर 500 फीसदी करने की बात कही गई है। इससे बाजार में चौतरफा. . .

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में आज भारी गिरावट आई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उस बिल का समर्थन किया है जिसमें भारत पर टैरिफ बढ़ाकर 500 फीसदी करने की बात कही गई है। इससे बाजार में चौतरफा गिरावट दिख रही है। बीएसई सेंसेक्स करीब 700 अंक लुढ़क गया जबकि निफ्टी में करीब 200 अंक की गिरावट आई है। 12.38 बजे सेंसेक्स 643.78 अंक यानी 0.76% गिरावट के साथ 84,317.36 अंक पर ट्रेड कर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 इंडेक्स 219.75 अंक यानी 0.84% गिरावट के साथ 25,921 अंक पर आ गया।
सभी सेक्टर्स में गिरावट आई है। निफ्टी के शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, ईटरनल और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में सबसे ज्यादा तेजी रही जबकि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील और ओएनजीसी में सबसे ज्यादा गिरावट आई। ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप 150 में 1.53 फीसदी और स्मॉलकैप 250 में 1.43 फीसदी गिरावट आई है। निफ्टी मेटल इंडेक्स की बात करें तो इसमें 2.71 फीसदी, निफ्टी आईटी में 1.6 फीसदी और निफ्टी एफएमसीजी में 0.8 फीसदी गिरावट आई है।

7.19 लाख करोड़ की चपत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर कड़ा प्रतिबंध लगाने वाले बिल को हरी झंडी दे दी है। सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने दावा किया कि इस बिल पर अगले सप्ताह वोटिंग हो सकती है। अगर इस बिल को मंजूरी मिलती है तो भारत, चीन और ब्राजील जैसे देशों की मुश्किल बढ़ सकती है। बिल राष्ट्रपति ट्रंप को उन देशों पर टैरिफ बढ़ाने का अधिकार देगा जो रूस से तेल खरीद रहे हैं। अमेरिका का आरोप है कि ये देश सस्ता रूसी तेल खरीदकर पुतिन की युद्ध मशीन को हवा दे रहे हैं।
चार दिन में सेंसेक्स में करीब 1,500 अंक की गिरावट आई है। इस दौरान निवेशकों 7.19 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप इस दौरान 7.19 लाख करोड़ रुपये गिरकर 474 लाख करोड़ रुपये रह गया है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम