भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का बहुप्रतीक्षित मुकाबला 14 सितंबर को रात 8 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले क्रिकेट की दुनिया के कुछ दिलचस्प किस्से एक बार फिर सुर्खियों में आ रहे हैं। क्रिकेटर्स न सिर्फ मैदान पर बल्कि निजी जिंदगी में भी अपने फैसलों को लेकर चर्चा में रहते हैं। ऐसा ही एक नाम है पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का, जिनकी शादी ने एक समय खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
शोएब अख्तर ने रचाई थी 18 साल छोटी लड़की से शादी
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने 2014 में खुद से 18 साल छोटी रुबाब खान से शादी की थी। यह शादी पाकिस्तान के मोहल्ला रमजानी में बेहद सादे समारोह में हुई थी। शादी के वक्त शोएब अख्तर की उम्र 38 साल और रुबाब खान की उम्र महज 20 साल थी। रुबाब खान पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हरिपुर जिले से ताल्लुक रखती हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुबाब खान शोएब अख्तर के दोस्त मुश्ताक खान की बेटी हैं और दोनों की मुलाकात साल 2013 में हज यात्रा के दौरान हुई थी। शादी के समय हक मेहर के तौर पर रुबाब को पांच लाख रुपये दिए गए थे।
शादी से पहले मचा था बवाल
शादी से पहले मीडिया में यह खबर तेजी से फैली थी कि शोएब अख्तर एक 17 साल की लड़की से शादी करने जा रहे हैं, जिससे काफी विवाद खड़ा हो गया था। हालांकि, अख्तर ने इन खबरों को झूठा बताया था। इसके बावजूद जब उन्होंने 2014 में रुबाब से निकाह किया, तब भी उनके और उनकी पत्नी के उम्र के फासले को लेकर खूब बातें हुईं।
विवाह के बाद शोएब अख्तर और रुबाब खान तीन बच्चों के माता-पिता बने – दो बेटे मिकाइल और मुजद्दिद, और एक बेटी नूरेह। रुबाब आमतौर पर लाइमलाइट से दूर रहती हैं और मीडिया में कम ही नजर आती हैं।
शोएब अख्तर के शानदार क्रिकेट रिकॉर्ड्स
शोएब अख्तर न केवल अपनी तेज गेंदबाज़ी बल्कि अपने रिकॉर्ड्स के लिए भी मशहूर हैं।
- टेस्ट मैच: 46 मैच, 178 विकेट (औसत 25.7)
- वनडे मैच: 163 मैच, 247 विकेट (औसत 24.98)
- टी20 मैच: 15 मैच, 19 विकेट (औसत 22.74)
अख्तर के नाम क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है। 2003 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 161.3 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकी थी, जो अब तक कोई गेंदबाज पार नहीं कर पाया है। उन्होंने अपने करियर में कई बार 150 KMPH की रफ्तार पार की, जो तेज गेंदबाज़ों के लिए एक बड़ी चुनौती मानी जाती है।
दोस्त की बेटी से शादी
शोएब अख्तर की जिंदगी हमेशा चर्चा में रही है – कभी उनकी तेज़ गेंदबाज़ी के लिए, तो कभी निजी फैसलों को लेकर। दोस्त की बेटी से शादी और उम्र के बड़े फासले के बावजूद उन्होंने अपने रिश्ते को निभाया और एक सफल पारिवारिक जीवन जी रहे हैं। क्रिकेट मैदान से बाहर की उनकी ये कहानी भी उतनी ही दिलचस्प है, जितनी उनकी रफ्तार मैदान में हुआ करती थी।