कोलकाता । गंगासागर मेले को लेकर असमंजस की स्थिति खत्म हो गई है।कोलकाता हाईकोर्ट ने गंगासागर मेले की इजाजत दे दी है। बशर्ते राज्य सरकार को कुछ शर्तों के साथ मेले का आयोजन करना होगा। मेले में कोविड के नियमों का पालन किया जा रहा है कि नहीं यह देखने के लिए 3 सदस्यों की कमेटी गठित की गयी है। कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेले पर रोक लगाने के लिए कोर्ट में पीआईएल दाखिल किया गया था।
दरअसल इस साल गंगा सागर मेले को बंद करने की मांग को लेकर मंगलवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई। बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव ने राज्य सरकार से जानना चाहा कि क्या मेला बंद करना संभव है? राज्य क्या चाहता है? कोर्ट ने उम्मीद जताई है कि राज्य इस स्थिति में आम आदमी के हित में और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फैसला लेगा।
याचिकाकर्ता डॉक्टर अभिनंदन मंडल ने अपनी याचिका में कहा था कि गंगासागर में करीब 30 लाख लोग जमा होते हैं। मेले में इतनी भारी संख्या में जमावड़े से कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ सकता है और इससे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने की आशंका है। इस मामले में यह सुनिश्चित करने के लिए आवेदन दिया गया है कि लोग किसी भी तरह से समुद्र में प्रवेश न करें। वादी के मुताबिक इस मेले में हर साल करीब 30 लाख लोग आते हैं ऐसे में जन स्वास्थ्य व्यवस्था दांव पर है। याचिकाकर्ता खुद एक डॉक्टर के रूप में नहीं चाहता कि तीसरी लहर में गंगा सागर मेला के लिए फिर से भयावह स्थिति हो।
हालांकि गुरुवार को राज्य की ओर से महाधिवक्ता ने हाईकोर्ट को सूचित किया कि ममता बनर्जी इस साल गंगा सागर मेले के आयोजन करने के पक्ष में है। अधिवक्ता ने हाईकोर्ट को सूचित किया कि खारे पानी से कोरोना नहीं फैलता है। राज्य के महाधिवक्ता गोपाल मुखर्जी ने अदालत को बताया है कि राज्य को जिलाधिकारी से एक रिपोर्ट मिली है। राज्य ने अपने फैसले में कई मुद्दों पर विचार किया है। राज्य सरकार मेला जारी रखने के पक्ष में है। मेले को कुछ प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। मेला के दौरान ई-दर्शन और ई-स्नान पर विशेष जोर दिया जाएगा। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से कोर्ट में मामले की सुनवाई समाप्त हो गई। पर डिवीजन बेंच ने आदेश आरक्षित कर लिया। लिहाजा अभी भी यह शक के दायरे में है गंगासागर मेला लगेगा या उस पर पाबंदी लगेगी. वैसे उम्मीद की जा रही है कि कल इस बाबत फैसला आ सकता है।
Comments are closed.