श्रीलंका से भी हारने के बावजूद इंग्लैंड अभी भी कर सकता है सेमीफाइनल में एंट्री, बस करना होगा इतना सा काम
डेस्क। साल 2019 वनडे विश्व कप की चैंपियन टीम इंग्लैंड का बुरा दौर अभी तक खत्म होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। इंग्लैंड की टीम गुरुवार को श्रीलंका से भी हार गई, इससे उसके मिशन विश्व कप को गहरा धक्का लगा है। अंक तालिका में इंग्लैंड की टीम इस वक्त नंबर 9 पर है और माना जा रहा है कि अब उसके सेमीफाइनल में जाने की कोई भी संभावना नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं है। कुछ समीकरण ऐसे बन रहे हैं कि इंग्लैंड अभी भी सेमीफाइनल में जा सकती है। लेकिन इसके लिए इंग्लैंड को अपने बचे हुए मैच तो जीतने ही होंगे, साथ ही ये भी ध्यान रखना होगा कि बाकी टीमों के जो मैच हैं, उसके परिणाम भी उसी के हिसाब आ आएं। तो चलिए जरा संभावना तलाश करते हैं कि इंग्लैंड की टीम टॉप 4 में कैसे पहुंच सकती है।
इंग्लैंड कैसे कर सकता है सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई
आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की बात की जाए तो टीम इंडिया दस अंक लेकर अभी टॉप पर बनी हुई है। वहीं इंग्लैंड इस वक्त नंबर 9 पर है। अब जरा समझिए की इंग्लैंड को क्या क्या समीकरण साधने होंगे। पहली बात तो ये है कि इंग्लैंड की टीम अपने बचे हुए सारे मैच जीत जाए। टीम अभी तक पांच मैच खेल चुकी है और इसमें एक जीत के साथ उसके पास केवल दो ही अंक हैं। अब बचे हुए चार के चार मैच अगर टीम जीतने में कामयाब हो जाती है तो चार मैचों के आठ अंक और दो पहले के, यानी टीम के लीग चरण के समापन पर कुल अंक दस हो जाएंगे। उधर न्यूजीलैंड की टीम अपने सारे मैच यहां से हार जाए। न्यूजीलैंड के पास इस वक्त पांच मैचों में आठ अंक हैं। यानी अगर न्यूजीलैंड यहां से सारे मैच गवां देती है तो उसके पास आखिर में आठ ही अंक बचेंगे। वहीं टीम इंडिया की बात की जाए तो भारतीय टीम के चार मैच बाकी हैं। भारत अपने तीन मैच जीत जाए, लेकिन इंग्लैंड से हार जाए तो इंग्लैंड का काम बन सकता है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका की टीम भारत से हार जाए, लेकिन अपने बाकी सारे मैच जीतने में सफल हो जाए। इस हिसाब से देखें तो लीग चरण के समापन पर भारतीय टीम के 16 अंक हो जाएंगे, वहीं साउथ अफ्रीका के 14 अंक रहेंगे। यानी इन दोनों टीमों की सेमीफाइनल में एंट्री तय हो जाएगी, वहीं बाकी दो टीमों के लिए जंग जारी रहेगी।
इंग्लैंड के हिसाब से आएं बाकी के परिणाम
अभी भी इंग्लैंड की एंट्री सेमीफाइनल के लिए होगी नहीं, तो आगे क्या करना होगा, चलिए ये भी समझते हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड से हो जीत जाए, लेकिन बाकी अपने बचे हुए सारे मैच हार जाए। तो ऑस्ट्रेलिया के लिए आगे जाना कुछ मुश्किल हो जाएगा। वहीं अफगानिस्तान की टीम अगर नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है। अगर ऐसा कुछ हुआ तो लीग चरण के समापन के बाद ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बराबर आठ आठ अंक रह जाएंगे, जो सेमीफाइनल में जाने के लिए काफी नहीं होंगे। इसके बाद अब और आगे समझिए, श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हरा दे और पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब हो जाए।
Comments are closed.