सिलीगुड़ी । न्यू जलपाईगुड़ी थाना क्षेत्र के हरिपुर से सटे ग्वाला बस्ती स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जी का अष्टप्रहर नाम उत्सव बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। यह उत्सव लगातार तीन दिन तक चलेगा। गुरुवार सुबह भक्तों ने कलस यात्रा के साथ उत्सव का शुभारंभ किया। यह कलस यात्रा ग्वाला बस्ती, साउथ कॉलोनी से होते हुए सिपाही पाड़ा, फूलबाड़ी नहर से पानी भरकर वापस मंदिर पहुचकर समाप्त हुई।
मंदिर समिति के एक सदस्य ने बताया कि हर साल इसी दिन से वे संकटमोचन हनुमानजी का अष्टप्रहार नाम गान शुरू करते हैं। इस उत्सव में शामिल होने के लिए सिलीगुड़ी शहर के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु आते हैं। गुरुवार को कलस यात्रा के साथ उत्सव की शुरुआत हुई, इसके बाद शुक्रवार को हनुमान जी का अष्टप्रहार नाम कीर्तन होगा। शनिवार को महाआरती के साथ महोत्सव का समापन होगा।
Comments are closed.