जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी जिले पुलिस की ओर से होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों में खाद्य सामग्री बांटी गई। जिला पुलिस सुपर देवर्षि दत्त ने जलपाईगुड़ी नगरपालिका के वाइस चेयरमैन सैकत चटर्जी और अतिरिक्त पुलिस सुपर संदीप सेन, डीएसपी समीर पाल, कोतवाली थाना के आईसी सहित पुलिस अधिकारी और कर्मियों के साथ होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों खाद्य सामग्रियां दी और उनका हाल पूछा।
दरअसल कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सबसे ज्यादा मुसीबत आर्थिक रूप से कमजोर तबके पर है। ऐसे में राज्य सरकार जरूरतमंद मरीजों की मदद करने के लिए आगे आयी है। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमित जरूरतमंद लोगों के घर-घर भोजन पैकेट पहुंचाने का फैसला लिया है।
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने मंगलवार को राज्य के सभी जिलाधिकारियों को जरूरतमंद कोरोना रोगियों के घर खाना पहुंचाने का निर्देश दिया। प्रत्येक जिलाधिकारी को यह सुनिश्चित करना होगा। मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को उनके क्षेत्र में कोरोना रोगियों के बारे में पूरी जानकारी एकत्रित करने का निर्देश दिया है और कहा है कि जिन-जिन लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, उनके घर भोजन पैकेट पहुंचाना होगा।
Comments are closed.