दार्जिलिंग। संदकफू में शुक्रवार से ही भारी वर्फबारी शुरू हुई है, जो शनिवार को भी जारी रहा। इससे सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल का मौसम सुहाना बना हुआ है। शुक्रवार शाम सिलीगुड़ी में कहीं हल्की तो कहीं तेज बुंदा बुंदी हुई है। जबकि ठंडी हवाएँ शनिवार तक चलती रही। शनिवार सुबह संदकफू में काफी बर्फबारी हुई जिससे भारी संख्या में पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहाड़ का रुख कर रहे हैं।
इस बीच जी-20 समिट के लिए विदेशी मेहमान भी कर्सियांग के लिए रवाना हुए हैं। ऐसे में ये सुहाना मौसम भी जैसे विदेशी मेहमानों की मेजबानी में लगा है।
Comments are closed.