कोरोना संकट के बीच मॉनसून सत्र आज सोमवार से शुरू हो गया. संसदीय कार्यवाही के दौरान संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में कहा कि कोरोना महामारी की वजह से इस सत्र में प्रश्न काल और निजी सदस्य के कार्य को शामिल नहीं किया गया है और इसके बारे में सभी दलों को बता दिया गया था.
लोकसभा में संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि देश जानता है कि 1975 में क्या हुआ था. कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार प्रश्न काल और निजी सदस्य का कार्य (प्राइवेट मेंबर्स बिजनेस) को शामिल नहीं किया गया. हमने इस पर फैसला करने से पहले सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने वाले सभी नेताओं से बात की थी.
Comments are closed.