Home » राजनीति » संसद पहुंची टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, कैश फॉर क्वेरी मामले में आज होगी एथिक्स कमेटी के सामने पेशी

संसद पहुंची टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, कैश फॉर क्वेरी मामले में आज होगी एथिक्स कमेटी के सामने पेशी

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने (Cash For Query) के आरोपों का सामना कर रहीं सांसद महुआ मोइत्रा सदन पहुंची हैं। महुआ मोइत्रा को लोकसभा की. . .

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने (Cash For Query) के आरोपों का सामना कर रहीं सांसद महुआ मोइत्रा सदन पहुंची हैं। महुआ मोइत्रा को लोकसभा की आचार समिति ने उनके खिलाफ कैश फॉर क्वेरी मामले में लगे आरोप के सिलसिले में उन्हें आज पेश होने के लिए कहा है। आचार समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर और मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी संसद पहुंच गए हैं।
क्या है मामला?
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने 15 अक्टूबर को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखी थी। इसमें उन्होंने महुआ पर आरोप लगाए थे कि महुआ ने संसद में सवाल पूछने के लिए बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे और तोहफे लिए थे। इस मामले को स्पीकर ने एथिक्स कमेटी को भेज दिया। निशिकांत ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा- कुछ पैसे के लिए एक सांसद ने देश की सुरक्षा को गिरवी रख दिया। मैंने इसे लेकर लोकपाल से शिकायत की है।

 

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम