Home » राजनीति » संसद में कुत्ता लाने पर गरमाई सियासत : कांग्रेस सांसद रेणुका ने मीडिया के सामने की कुत्ते की नकल, ‘भौं-भौं….और क्या बोलूं ?’

संसद में कुत्ता लाने पर गरमाई सियासत : कांग्रेस सांसद रेणुका ने मीडिया के सामने की कुत्ते की नकल, ‘भौं-भौं….और क्या बोलूं ?’

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी एकबार फिर सुर्खियों में हैं। रेणुका चौधरी संसद में मंगलवार को कुत्ता लेकर पहुंची थीं। इस पर बीजेपी (BJP) ने हमला बोला। रेणुका के खिलाफ बीजेपी कार्रवाई की मांग कर. . .

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी एकबार फिर सुर्खियों में हैं। रेणुका चौधरी संसद में मंगलवार को कुत्ता लेकर पहुंची थीं। इस पर बीजेपी (BJP) ने हमला बोला। रेणुका के खिलाफ बीजेपी कार्रवाई की मांग कर रही है। संभावना है कि कांग्रेस सांसद को प्रिविलेज मोशन का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे में रेणुका का कहना है कि उन्होंने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है और वो सख्त कार्रवाई से नहीं डरती हैं।

भौंं-भौं करके दिया जवाब

कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने संसद के बाहर मीडिया के सवालों का जवाब अनोखे तरीके से दिया। उन्होंने कुत्ते के भौंकने की नकल करते हुए कहा, “भौं, भौं…और क्या बोलूं?” चौधरी ने बुधवार को कहा, दो दिन पहले वह संसद में अपने साथ एक आवारा पिल्ला लाई थीं।

डरने वाली नहीं हूं

प्रीविलेज मोशन लाए जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार अगर लेकर आई तो हम उसका जवाब देंगे। मैं चुप बैठने वालों में से नहीं हूं। सरकार को मुंहतोड़ जवाब दूंगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संसद में सदन के भीतर चर्चा करने के लिए और भी जरूरी मुद्दे हैं। फिर भी हर कोई कुत्ते से घबराया हुआ लगता है।

लोग प्रदूषण की वजह से मर रहें

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोग प्रदूषण की वजह से मर रहे हैं। किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। SIR प्रक्रिया में BLOs आत्महत्या कर रहे हैं।किसी को परवाह नहीं है। लेबर कानून हम पर थोपे जा रहे हैं, संचार साथी ऐप हम पर थोपा जा रहा है, लेकिन रेणुका चौधरी के कुत्ते ने सबको डरा दिया है। मैं क्या कह सकती हूं? मैं जानवरों की देखभाल करती रहूंगी।

Web Stories
 
हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए खाएं ये सुपरफूड्स दूध में हलीम के बीज मिलाकर पीने से क्या होता है? किडनी डिजीज के शुरुआती लक्षण क्या हैं? मोटापा इन बीमारियों का बन सकता है कारण बालों में भिंडी का पानी लगाने से क्या होता है?