Home » पश्चिम बंगाल » सच्चाई बाहर लाने के लिए माकपा ने की अपना मुखपत्र ‘गणशक्ति’ लोगों के पढ़ने के लिए व्यवस्था

सच्चाई बाहर लाने के लिए माकपा ने की अपना मुखपत्र ‘गणशक्ति’ लोगों के पढ़ने के लिए व्यवस्था

मालदा। लोगों के सामने सत्य को लाने की कोशिश के तहत माकपा ने मालदा के रथबाड़ी मोड़ इलाके में ‘गणशक्ति’ पढ़ने की व्यवस्था की है। इंग्लिश बाजार के 20 नम्बर वार्ड में सीपीएम के 2-3 नम्बर शाखा द्वारा एक बोर्ड. . .

मालदा। लोगों के सामने सत्य को लाने की कोशिश के तहत माकपा ने मालदा के रथबाड़ी मोड़ इलाके में ‘गणशक्ति’ पढ़ने की व्यवस्था की है। इंग्लिश बाजार के 20 नम्बर वार्ड में सीपीएम के 2-3 नम्बर शाखा द्वारा एक बोर्ड का उद्घाटन किया गया। जिला सचिव मंडली के सदस्य कौशिक मिश्र सहित अन्य मौके पर उपस्थित रहे।
रोज सुबह यह पत्रिका बोर्ड पर टांगा जायेगा। माकपा नेता वरुण शाह ने बताया कि ‘गणशक्ति’ पत्रिका के माध्यम से हम सत्य को सामने लाना चाहते हैं। विभिन्न तरीकों से लोगों गलत समझा कर उन्हें रास्ते पर उतारने की कोशिश की जा रही है। हम इस पत्रिका के माध्यम से लोगों को सत्य बताना चाहते हैं।

Web Stories
 
हैंडसम हंक रितेश देशमुख से लें फैशन टिप्स चांदी पहनने से क्या होता है? पौष अमावस्या के दिन इस दिशा में पितरों की तस्वीर लगाने से आएंगी खुशियां ये हैं John Abraham की सुपरहिट फिल्में लंबे समय तक हेल्दी रखने के लिए अपनाएं ये उपाय