मालदा। मालदा में सास-ससुर के घर से अपने घर जाते समय सड़क हादसे में दम्पति सड़क हादसे के शिकार हो गए। इस दुर्घटना में पति की मौत हो गयी है और उसकी पत्नी का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। मालदा जिले के बामनगोला थाना क्षेत्र के मुदीपुकुर ग्राम पंचायत के पाकुआहाट के मिर्जापुर इलाके में मंगलवार की रात दर्दनाक सड़क हादसा हुई। मृतक युवक की पहचान जयंत मंडल (26) के रूप मे हुई है। उसकी पत्नी की पहचान अंजलि मंडल (22) के रूप मे हुई हैं।
स्थानीय और पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक तीन महीने पहले दोनों की शादी हुई थी। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मंगलवार की रात युवक मुदीपुकुर इलाके के अलचोरा गांव से घर लौट रहा था। वापस जाते समय मुदीपुकुर स्टैंड के पास एक बोलेरो वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। मौके पर ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय मुदीपुकुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया। वहां हालत बिगड़ने पर दोनों को रात में मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। आपातकालीन विभाग में डॉक्टरों ने इलाज के दौरान जयंत मंडल को मृत घोषित कर दिया।फिल्हाल उसकी पत्नी अंजलि मंडल का मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मुर्दाघर भेज दिया गया है। इस घटना से मृत युवक के परिवार समेत पूरे गांव मे शोक की लहर छायी हुई हैं।
Comments are closed.