Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सड़क मरम्मत की मांग लेकर सोनापुर में हुआ पथावरोध, स्थानीय लोगों के साथ विद्यार्थियों ने भी लिया भाग

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। रास्ता मरम्मत की मांग को लेकर चोपड़ा थाना क्षेत्र के सोनापुर में छात्रों और स्थानीय लोगों ने 31 नम्बर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पथावरोध कर दिया। अवरोध के कारण यातायात बाधित हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सोनापुर वेल इंडिया मोड़ से हापतिया गछ तक आठ किलोमीटर का रास्ता काफी दिनों से बेहाल अवस्था में है। ऐसा भी हुआ कि कई बार रास्ते की मरम्मत के लिए आधारशिला भी रखी गई, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। बेहाल रास्ते के कारण लोगों को यातायात में काफी दिक्कत होती है। इस कारण रास्ते कि मरम्मत की मांग को लेकर सोनापुर में 31 नम्बर राष्ट्रीय राजमार्ग स्कूल के छात्रों और स्थानीय लोगों पथावरोध शुरू कर दिया। खबर पाकर मौके पर चोपड़ा थाने की पुलिस पहुंची और सड़क मरम्मत के लिए अधिकारियों से बात कर काम शुरू करने का आश्वासन देकर पथावरोध हटाया।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.