Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सबसे सस्ता फ्लाइट टिकट, मात्र 26 रुपए में करें हवाई जहाज से सफर,ऑफर खत्म होने से पहले फटाफट करें बुकिंग

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। महंगे पेट्रोल-डीजल की कीमतों के कारण बस, टैक्सी, ऑटो के किराए में बड़ी बढ़ोतरी हो गई है तो वहीं एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण फ्लाइट टिकटों की कीमत में भी बड़ी बढ़ोतरी हो गई है, लेकिन आप टेंशन न लें। आपके पास मौका है सबसे सस्ता दाम पर फ्लाइट टिकट बुक करने का। आप मात्र 26 रुपए में फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं। आप किराए की कीमत सुनकर हैरान हो रहे होंगे, लेकिन ये सच है।
26 रुपए में विमान सफर
एयरलाइंस जहां फ्लाइट टिकटों के किराए में बढ़ोतरी कर रही है तो वहीं इस बीच वियतनाम की एविएशन कंपनी वियतजेट (Vietjet) हैरान कर देने वाला ऑफर लेकर आई है। वियतजेट एयरलाइंस बपंर ऑफर पेश कर चुकी है, जिसमें आपके पास मौका है, मात्र 26 रुपए में फ्लाइट टिकट बुक कर हवाई सफर करने का।
क्या है बंपर ऑफर
आपको याद दिया ले कि वियतजेट एयरलाइंस कुछ दिनों पहले बिकिनी एयर होस्टेस के कारण चर्चा में रहा था। विमान में क्रू मेबर्स की ड्रेस को लेकर इस एयरलाइंस की खूब चर्चा हुई थी। वियतजेट एयरलाइंस ने डबल सेवंथ फेस्टिवल के मौके पर धमाकेदार ऑफऱ पेश किया है। इस ऑफर के तहत आप मात्र 26 रुपए में हवाई सफर कर सकते हैं। दरअसल वियतजेट गोल्डन वीक मना रहा है। इस मैके को और खास बनाने के लिए एयरलाइंस ने बेजोड़ ऑफर पेश किया है। इस मौके पर वियतनाम की एयरलाइंस वियतजेट ने 7,77,777 उड़ानों के साथ डोमेस्टिक और इंटरनेशल टिकटों की बुकिंग पर बारी भरकम छूट दे रही है।
मात्र 26 रुपए में फ्लाइट टिकट
वियतजेट एयरलाइं, मात्र 26 में टिकट बुकिंग का मौका दे रही है। इस ऑफ़र के तहत ग्राहकों को 7 जुलाई से 13 जुलाई, 2022 तक सबसे सस्ता फ्लाइट टिकट बुक करने का मौका मिल रहा है। इन टिकटों की बुकिंग पर आप 15 अगस्त 2022 से 26 मार्च 2023 तक सफर कर सकते हैं। यानी आप प्लान ट्रिप के लिए इस एयरलाइंस में टिकट बुक कर सकते हैं। हालांकि बुकिंग को लेकर कुछ शर्ते भी रखी गई है।
किन रूट्स पर बुकिंग
एयरलाइंस ने इस ऑफर के तहत किए जाने वाले बुकिंग के लिए फ्लाइट टिकट की शुरुआती कीमत 7700 वियतनामी डोंग यानी 26.08 रुपए रखा है। इस ऑफर के तहत आप वियतजेट नई दिल्ली , मुंबई से -हनोई और नई दिल्ली, मुंबई से हो ची मिन्ह सिटी रूट के लिए टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं। आपको बता दें कि एयरलाइंन से गोल्डन वीक में सबसे सस्ता फ्लाइट टिकट ऑफर किया है। आपको बता दें कि एयरलाइंस ने प्रमोशन के तहत भारत के अलावा कोरिया , जापान, इंडोनेशिया ,थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया के लिए भी ऑफर खोले हैं।
कैसे करें बुकिंग
इस ऑफर के तहत फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए आप वियतजेट एयरलाइंस की आधिकारिक वेबसाइट www.vietjetair.com पर जाकर टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा एयरलाइंस के मोबाइल एप्स से बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आप Vietjet SkyClub से भी टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.