सिलीगुड़ी। शिक्षा विभाग के एक सरकारी अधिकारी के मुंह पर पान की पीक फेंक कर रातों-रात चर्चा में आये थे पूर्व तृणमूल पार्षद रंजन शील शर्मा। इस बार उनके ही पोस्टर पर किसी ने पान की पीक फेंक दिया है। केवल उन्हीं के पोस्टर पर ही नहीं, वरन 35 नम्बर वार्ड से सीपीएम प्रार्थी करुण तालुकदार के पोस्टर पर भी पान की पीक फेंकी देखी गयी है।
नगर निगम चुनाव में वार्ड 35 से रंजन शील शर्मा तृणमूल प्रत्याशी हैं। इसके साथ ही प्रचारकों की हिट लिस्ट में भी हैं। इलाके में उनके काफी पोस्टर भी लगे हुए हैं। किसने उनके पोस्टर पर पान की पीक फेंक दी है, इसे लेकर तनाव है। तृणमूल समर्थक और स्थानीय लोग इसको लेकर गुस्से में हैं। तृणमूल समर्थकों आज ने गुरुवार सुबह इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया और साथ ही दूध से प्रार्थियों के पोस्टरों को साफ़ किया।
Comments are closed.