Home » उत्तर प्रदेश » सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता 3% बढ़ा, सीएम योगी ने दिया दिवाली गिफ्ट

सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता 3% बढ़ा, सीएम योगी ने दिया दिवाली गिफ्ट

लखनऊ। यूपी से बड़ी खबर आ रही है, दिवाली से पहले CM आदित्यनाथ योगी ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम योगी ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू. . .

लखनऊ। यूपी से बड़ी खबर आ रही है, दिवाली से पहले CM आदित्यनाथ योगी ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम योगी ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू होगी, इससे करीब 28 लाख सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा.

28 लाख से अधिक लोगों को इससे सीधा फायदा मिलेगा

सीएम योगी ने ऐलान करते हुए कहा कि यह कदम बढ़ती महंगाई से निपटने और जीवनयापन को आसान बनाने की दिशा में उठाया गया है. सीएम ने कहा कि इस नई व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब DA-DR की दर 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाएगी. उन्होंने कहा कि लाभार्थियों में करीब 16.35 लाख नियमित कर्मचारी और 11.52 लाख पेंशनभोगी शामिल हैं, ऐसे में अब कुल 28 लाख से अधिक लोगों को इससे सीधा फायदा मिलेगा.

795 करोड़ रुपये का अतिरिक्त नकद भुगतान होगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फैसले महंगाई की मार से राहत मिलेगी, सरकारी कर्मचारियों की वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। मीडिया को दिए बयान में सीएम ने स्पष्ट कहा कि डीए की भुगतान की प्रक्रिया को तत्काल प्रभावी बनाने के लिए बढ़ा हुआ DA-DR अक्टूबर 2025 से ही नकद रूप में वितरित किए जाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा नवंबर 2025 में 795 करोड़ रुपये का अतिरिक्त नकद भुगतान होगा.

Web Stories
 
नाक-कान छिदवाते समय याद रखें ये जरूरी बातें ये हैं Javed Jaffrey की 7 बेहतरीन फिल्में सर्दियों में विटामिन डी क्यों जरूरी है? जानें बार-बार हेयर ट्रीटमेंट करवाने से हो सकते हैं ये नुकसान घर में इस दिशा में घड़ी लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली