मालदा। सरस्वती पूजा को बस कुछ ही दिन शेष बचे हैं लेकिन मूर्ति का आर्डर नहीं मिलने से रतुआ के मूर्तिकार परेशान हैं। कोरोना के कारण शिक्षण संस्थान पहले से ही बंद हैं। इसी में सरस्वती पूजा भी है। यही कारन है की पिछले साल की तरह इस साल भी मालदा के रतुआ ब्लॉक के कुम्हारपाड़ा के मूर्तिकार मूर्ति बनाने में व्यस्त हैं। लेकिन आर्डर कम मिलने से इस बार इस मूर्तिकार मायूस हैं। इस वर्ष उन्हें लाभ नहीं होने की आशंका सता रही है। इधर बाजार में मूर्ति बनाने की सामग्रियों के दाम बढ़ने से भी मूर्तिकारों की दिक्क़ते बढ़ गयी है।
एक मूर्तिकार ने बताया कि हम यह काम छोड़ कर दूसरी जगह काम करने भी नहीं जा पा रहे हैं। केवल परम्परा को आगे बढ़ा रहे हैं। लेकिन इस काम से हमें बहुत ज्यादा लाभ नहीं होता है ।
Comments are closed.