मालदा। सर्दी की रातें गरीबों के लिए बहुत भारी पड़ती हैं। उन्हें तलाश रहती है किसी ऐसे मसीहा की जो आकर उनको ठंड से बचा सके। ठिठुरते हुई रात न गुजारनी पड़े। बहुत से गरीब इन सर्दी की रातों में खुले आसमान के नीचे कांपते रहते हैं। हालांकि ऐसे कई लोग हैं, जो गरीबों की पीड़ा को समझते हुए नेक कार्य के लिए आगे आते हैं और गर्म कपड़े, कंबल आदि का वितरण कर लोगों को मानव सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। गरीबों के लिए सर्दी का मौसम काफी कष्टप्रद रहता है। गर्मी में तो काम चल जाता है, कहीं भी पड़े रहो इतनी दिक्कत नहीं होती लेकिन सर्दी में उनके लिए भारी मुसीबत होती है। जब कड़ाके की ठंड में बिना कपड़ों के उनको रातें गुजारनी पड़ती हैं। ठिठुरते हुए वह रात किसी तरह से रात व्यतीत करते हैं।
उत्तर बंगाल में भी नये वर्ष में जम कर ठंड पड़ रही है। हाड़ कंपा देने वाली इस सर्दी में जरूरतमंदों को सर्दी से बचाने के लिए बामनगोला कृषि बाजार कल्याण समिति के सदस्य गर्म कपड़े लेकर हाजिर हुए। बुधवार को मालदा के बामनगोला के तितपुर कृषि मंडी में जरूरतमंदों में शीत वस्त्र वितरण किया गया। समिति की ओर से इस दिन 200 महिला पुरुषों को शीत वस्त्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम में बामनगोला पंचायत समिति के सभापति सिरीन अख्तर बानो, बामनगोला ब्लॉक के अधिकारी राजू कुंडू, ब्लॉक कृषि अधिकारी इन्द्रनील सेन शर्मा और विशिष्ठ समाजसेवी अशोक सरकार सहित अन्य उपस्थित थे।