Home » पश्चिम बंगाल » सर्वे के दौरान की जा रही प्रताड़ना के खिलाफ आशा कर्मियों ने निकाली रैली, एसडीओ को दिया ज्ञापन 

सर्वे के दौरान की जा रही प्रताड़ना के खिलाफ आशा कर्मियों ने निकाली रैली, एसडीओ को दिया ज्ञापन 

सिलीगुड़ी। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर आशा कर्मी व आईसीडीएस कर्मी घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं। लेकिन इन आशा कर्मियों ने आरोप लगाया है कि सर्वे के दौरान उन्हें तरह-तरह से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा. . .

सिलीगुड़ी। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर आशा कर्मी व आईसीडीएस कर्मी घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं। लेकिन इन आशा कर्मियों ने आरोप लगाया है कि सर्वे के दौरान उन्हें तरह-तरह से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके खिलाफ मंगलवार को  पश्चिम बंगाल आशा कर्मी यूनियन ने सिलीगुड़ी में एक विरोध रैली निकाली।
रैली आज दोपहर को सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क से शुरू होकर विभिन्न मार्गों की परिक्रमा करते हुए सिलीगुड़ी के एसडीओ कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। आशा कार्यकर्ताओं ने यहाँ काफी देर तक प्रदर्शन किया। बाद में इन लोगों ने एसडीओ को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। संगठन की सचिव जय लोध ने मांग पूरी नहीं होने पर आने वाले दिनों में जोरदार  आंदोलन करने की चेतावनी दी.