बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जितने अपनी फिल्मों के लिए मशहूर हैं, उतने ही अपने गुस्से और लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। उनकी लव लाइफ में कई खूबसूरत अभिनेत्रियों के नाम जुड़े — ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ, संगीता बिजलानी, और अब एक बार फिर उनके पुराने रिश्ते को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है।
सलमान का गुस्सा, प्यार पर भारी!
सलमान खान का गुस्सा हमेशा से चर्चा में रहा है। उनके कई रिश्ते इसी वजह से टूटे। लेकिन हाल ही में एक जर्नलिस्ट ने एक पुराने किस्से का राज खोला, जिसमें सलमान ने गुस्से में अपनी गर्लफ्रेंड के सिर पर कोल्ड ड्रिंक की बोतल तक फोड़ दी थी — और ये कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली थीं।
रेस्टोरेंट में हुआ था पूरा ड्रामा
एक सीनियर पत्रकार ने HindiRush को दिए इंटरव्यू में बताया कि सलमान और सोमी अली के बीच काफी दोस्ताना और सीरियस रिश्ता था। लेकिन सलमान की पजेसिवनेस और शॉर्ट टेंपर उनके रिश्ते में दरार डाल रही थी।
“एक बार रेस्टो-बार में सोमी अपनी दोस्तों के साथ बैठी थीं, तभी गुस्से में सलमान वहां आए और उनके सिर पर बोतल फोड़ दी,”
ये दावा उस पत्रकार का है जिसने सोमी से बातचीत के बाद यह जानकारी साझा की।
सोशल मीडिया पर बवाल
जैसे ही ये वीडियो और बयान वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर भड़के लोगों के तीखे रिएक्शन आने लगे।
- एक यूज़र ने लिखा, “सिर पर बोतल मारना और वो ठीक थी? ये कैसी कहानी है?” दूसरे ने लिखा, “अब इन पुरानी बातों का क्या मतलब? किसी की इमेज बिगाड़ने का कोई फायदा नहीं।” वहीं कुछ लोग सोमी अली की हालिया टिप्पणियों को लेकर भी सवाल उठाने लगे।
सोमी अली और सलमान: अधूरी दास्तां
बता दें, सोमी अली और सलमान खान का रिश्ता 90 के दशक में खूब चर्चित रहा। सोमी सलमान की फैन के तौर पर पाकिस्तान से भारत आई थीं और धीरे-धीरे उनका रिलेशन बन गया। लेकिन वक्त के साथ उनका रिश्ता खत्म हो गया। अब सालों बाद यह पुराना किस्सा एक बार फिर लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि क्या सलमान का गुस्सा ही उनकी अधूरी मोहब्बतों की वजह रहा है?