Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सलमान खान ने पूछा, क्या शहनाज को मूव ऑन करने का हक नहीं ? शहनाज के फैंस पर भाईजान की लताड़

- Sponsored -

- Sponsored -


डेस्क। सोशल मीडिया पर कोई ना कोई बवाल खड़ा हो जाता ही है वहीं पर इन दिनों सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का प्रमोशन चल रहा है इस दौरान ही सलमान खान की बड़ी वॉर्निग शहनाज गिल के फैंस के लिए सामने आई है। जहां पर उन्होने फैंस को कहा है कि वो उन्हें बार-बार सिद्धार्थ का नाम याद दिलाकर परेशान नहीं करें। शहनाज ने भी इस बात पर सहमति जताई है।
हर किसी को मूव ऑन करने का हक है – सलमान खान
इसे लेकर सलमान खान ने शहनाज के फैंस को लेकर कहा कि, ये जो ‘सिडनाज’ करते हैं इन्हें सोचना चाहिए कि सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहा। तो क्या इन्हें मूव ऑन करने का हक नहीं है? इस पर शहनाज जवाब देती है कि हां मैं तैयार हूं, अपनी लाइफ में प्यार करने के लिए, मूव ऑन करने के लिए। कपिल इस पर मजे लेते हुए कहते हैं कि ऐसा कहो कि कोई ऐसा मिल जाए जो तुमसे प्यार करे। तो शहनाज तपाक से बोलती है कि “प्यार तो मैं करवा लूंगी”। सलमान ने कहा कि, सोशल मीडिया पर रोज सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर कुछ न कुछ पोस्ट कर देते हैं और शहनाज को इससे परेशानी होती है।
शहनाज को भी सलमान ने दी थी सलाह
यहां पर सलमान खान पहले ही ट्रेलर लॉन्च पर शहनाज को सलाह दे चुके है जिसमें कहा कि, तुम अपना पास्ट भूल जाओ और अब मूव ऑन करो। इस पर शहनाज ने जवाब दिया था कि “मुझे समझ नहीं आ रहा आप क्या कहना चाहते हैं”। इन दिनों खबर मिल रही है कि, शहनाज के नाम आजकल उनके को-स्टार राघव जुआल के साथ जुड़ रहा है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.