मालदा। सशस्त्र बांग्लादेशी तस्करों के हमले में एक बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया है। साथ ही जवाबी कार्रवाई में एक बांग्लादेशी तस्करों की मारा गया है। बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर से मिली जानकारी के अनुसार कालियागंज थाना क्षेत्र के नागांव चौकी अंतरगर्त अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मंगलवार देर रात करीब हथियारबंद 30 तस्करों दल के साथ बीएसएफ के जवानों की मुठभेड़ हो गई। की है।अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित कांटा तार की बाढ़ को काट कर करीब आधा किलोमीटर भारतीय सीमा में बांग्लादेश तस्करों का दल घुस गया था। उनकी योजना फेंसिडील की तस्करी की थी। इसी दौरान बीएसएफ के जवानों ने उन्हें रोका, लेकिन तस्करों ने उन कर बम फेंकना शुरू कर दिया। साथ ही हंसुआ से एक जवान पर हमला भी किया। इसके बाद बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में एक तस्करकी मौत हो गई। बुधवार सुबह मृतक के शव को कालियाचक थाने की पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम इब्राहिम शेख (24) है। वह बांग्लादेश के शिवगंज थाने के धूलीपाड़ा का रहने वाला था।
पुलिस व बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सीमा चौकी नवां इलाके में मंगलवार रात बांग्लादेश तस्करों का दल इस पार भारतीय सीमा में घुसकर फेंसिडील और मवेशियों की तस्करी की कोशिश कर रहे थे, जिसमें बीएसएफ के जवानों ने बाधा पहुंचाई। आरोप है कि इसके बाद ही बांग्लादेशी तस्करों ने जवानों पर हमला कर दिया। इसके बाद बाध्य होकर जवानों को गोली चलानी पड़ी और इसमें एक बांग्लादेशी तस्करों की जान चली गई, बाकी फरार हो गए। बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक के पास से एक मोबाइल, दो हंसुआ और 197 बोतल फेंसिडील बरामद की गई है।
Comments are closed.