जलपाईगुड़ी। देश एवं राज्य के साथ पश्चिम बंगाल में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। इस बार संक्रमित की रफ़्तार इतनी तेज है कि इससे न तो सरकारी अधिकरी बच पा रहे है और न ही बड़े नेता। जलपाईगुड़ी जिला परिषद के सहकारी सभापति दुलाल देवनाथ के कोरोना संक्रमित पाये गये है। उनके जाने पर मंगलवार सुबह से जिला परिषद के सभी कमरों को सैनिटाइज्ड किया गया।
आपको बता दें कि देश के कई बड़े नेताओं की भी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके कुछ ही देर बाद कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने भी खुद ट्वीट कर उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख जेपी नड्डा भी पॉजिटिव हो गए है।
Post Views: 1