Home » मनोरंजन » साउथ एक्टर महेश बाबू ने बॉलीवुड को जमकर धोया, कहा- बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता

साउथ एक्टर महेश बाबू ने बॉलीवुड को जमकर धोया, कहा- बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता

मुंबई। पिछले दिनों साउथ इंडस्‍ट्री द्वारा निर्मित फिल्‍मों के हिंदी वर्जन ने हिंदी दर्शकों को खूब प्रभावित किया है। आरआरआर और केजीएफ लोगों को खूब पसंद आई। इन फिल्‍मों में नजर आए एक्‍टर भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहे. . .

मुंबई। पिछले दिनों साउथ इंडस्‍ट्री द्वारा निर्मित फिल्‍मों के हिंदी वर्जन ने हिंदी दर्शकों को खूब प्रभावित किया है। आरआरआर और केजीएफ लोगों को खूब पसंद आई। इन फिल्‍मों में नजर आए एक्‍टर भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। हालांकि पहले से ही कई साउथ एक्‍टर और एक्‍ट्रेस बॉलीवुड फिल्‍में कर चुके हैं लेकिन अब साउथ फिल्‍मों की सफलता के बाद माना जा रहा है कि साउथ एक्‍टर के लिए बॉलीवुड में संभावनाएं बढ़ गई हैं, लेकिन साउथ फिल्‍मों के मशहूर एक्‍टर महेश बाबू ने हिंदी फिल्‍में करने पर बड़ा ही तीखा जवाब दे डाला है।
बॉलीवुड में शुरुआत करने पर महेश बाबू ने की बात
बता दें साउथ सुपरस्टार महेश बाबू करीब दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ 12 मई को थियेटर में रिलीज होगी। इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान तेलगू फिल्‍म एक्‍टर महेश बाबू ने मीडिया से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के बारे में बात की।
महेश बाबू ने दिया बड़ा ही तीखा जवाब
महेश बाबू ने बड़ा ही तीखा जवाब देते हुए कहा हिंदी फिल्म उद्योग ‘बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता’ है इसलिए वह हिंदी फिल्म करने में समय बर्बाद नहीं करेंगे।
अपना समय ऐसे उद्योग में काम करने में बर्बाद नहीं करना चाहता
Sarileru Neekevvaru फिल्‍म अभिनेता महेश बाबू ने कहा, “मुझे हिंदी में बहुत सारे प्रस्ताव मिले, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे मुझे बर्दाश्त कर सकते हैं। मैं अपना समय ऐसे उद्योग में काम करने में बर्बाद नहीं करना चाहता जो मुझे बर्दाश्त नहीं कर सकता।
दक्षिण में मुझे जो सम्मान मिलता है वो…
स्टारडम और मुझे यहां (दक्षिण में)जो सम्मान मिलता है, वह बहुत बड़ा है, इसलिए मैंने वास्तव में कभी भी अपने उद्योग को छोड़कर किसी अन्य उद्योग में जाने के बारे में नहीं सोचा था। मैंने हमेशा फिल्में करने और बड़ा बनने के बारे में सोचा है। मेरा सपना अब सच हो रहा है और मैं कर सकता हूं। खुश हूं।”
ओटीटी में एंट्री पर बोली थी ये बात
अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म सरकार वारी पाता की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। परशुराम पेटला के निर्देशन में बनी यह फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में, महेश बाबू ने ओटीटी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वह बड़े पर्दे के लिए हैं और डिजिटल स्पेस में कदम रखने के बारे में नहीं सोचेंगे।
कौन हैं महेश बाबू
महेश बाबू तेलुगू फिल्म अभिनेता हैं। 9 अगस्त 1975 को चेन्‍न्‍ई में जन्‍में महेश बाबू ने अपने बचपन से ही फिल्‍मों में एंट्री की थी। ‘उनकी 2003 की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ओक्काडू उस समय की सबसे बड़ी तेलुगू फ़िल्मों में से एक थी उस फ़िल्म में इन्होंने एक युवा कबड्डी खिलाड़ी का करेक्‍टर निभाया था। महेश बाबू को आखिरी बार Sarileru Neekevvaru में देखा गया था, जो 2020 में रिलीज़ हुई थी। इसके बाद अभिनेता एक एडवेंचर थ्रिलर के लिए निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्‍म में काम करेंगे।