Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

साउथ एक्ट्रेस गौतमी के साथ हुई पहले धोखाधड़ी, फिर मिली जान से मारने की धमकी

- Sponsored -

- Sponsored -


डेस्क। साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस गौतमी को लेकर शॉक्ड करने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें और उनकी बेटी सुब्बालक्ष्मी को जान से मारने की धमकी मिल रही है। कहा जा रहा है कि गौतमी ने इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है। दरअसल, गौतमी ने चेन्नई पुलिस कमिश्नर से शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी 25 करोड़ की संपत्ति की धोखाधड़ी की गई है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि श्रीपेरंबदूर सहित तमिलनाडु के कुछ इलाकों में उनकी प्रॉपर्टी है और अपनी खराब सेहत और बेटी के पालन-पोषण के खर्च के लिए वह 46 एकड़ की संपत्ति बेचना चाहती थीं। एक बिल्डर अलगप्पन और उसकी पत्नी ने संपत्ति बेचने का वादा करते हुए उनसे संपर्क किया और उन पर भरोसा करते हुए गौतमी ने उन्हें पावर ऑफ अटॉर्नी दे दी। यहीं सारा मामला गड़बड़ हो गया।
गौतमी ने लगाया बिल्डर पर आरोप
अब गौतमी ने आरोप लगाया है कि अलगप्पन और उनकी फैमिली ने उनके हस्ताक्षर के साथ जाली दस्तावेज बनाए हैं और 25 करोड़ की संपत्ति का गबन किया है। बैंक लेनदेन की जांच के आधार पर चार तरह की धोखाधड़ी का पता चला है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो अब उन्हें और उनकी बेटी को अलगप्पन के समर्थक और राजनीतिक गुंडों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिससे सुब्बालक्ष्मी की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। गौतमी ने पुलिस अधिकारियों से मामले की जांच करने और उसकी संपत्ति को वापस दिलाने में मदद करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की रिक्वेस्ट भी की है। चेन्नई सेंट्रल क्राइम ब्रांच पुलिस शिकायत की जांच कर रही है और अलगप्पन और उसके परिवार को नोटिस भेजने की प्लानिंग कर रही हैं।
गौतमी की बेटी सुब्बालक्ष्मी के बारे में
इसी साल मई में गौतमी की बेटी सुब्बालक्ष्मी उस वक्त चर्चा में आई थी जब उसने इंस्टाग्राम पर अपनी मं के साथ कुछ फोटोज शेयर की थी। मां-बेटी फोटोज पर सोशल मीडिया पर खूब प्यार लुटाया गया। सुब्बालक्ष्मी ने फोटोज शेयर कर लिखा था- घर जहां मेरा दिल है और मेरा दिल मेरी मां है। बात गौतमी के वर्कफ्रंट की करें तो उन्हें सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म शकुंनतलम में आाखिरी बार देखआ गया था।

 


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Light
Dark