Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सात साल बाद मधु चाय बागान के श्रमिकों के चेहरों पर लौटने वाली है मुस्कान, कल खुल सकता है बागान

- Sponsored -

- Sponsored -


अलीपुरद्वार। श्रम विभाग ने 18 दिसंबर को सिलीगुड़ी के दागापुर स्थित श्रमिक भवन में मधु चाय बागान के लिए त्रिपक्षीय बैठक बुलाई है। आपको बता दें की डुआर्स के कालचीनी ब्लॉक में स्थित मधु चाय बागान पिछले सात साल से अधिक समय से बंद है।
तृणमूल के कालचीनी प्रखंड के अध्यक्ष पासंग लामा ने कहा कि इस त्रिपक्षीय बैठक में चाय बागान खोलने का फैसला लिया जाएगा। उन्होंने   कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मधु चाय बागान खोलने का लेकर फैसला 18 दिसंबर को होने वाली त्रिपक्षीय बैठक में लिया जाएगा।
सात वर्षो से बंद मधु चाय बगान जल्द ही खुलने जा रहा है। यह खबर मिलते ही बागान श्रमिकों में खुशी का माहौल देखा गया। हाल ही में सिलीगुड़ी के एक कारोबारी श्याम सुंदर गोयल ने बागान का निरीक्षण किया था। उनके द्वारा आगामी दिनों में सहयोग किए जाने की बात कहीं गई थी। ऐसे में संभव है कि सिलीगुड़ी के कारोबारी श्याम सुंदर गोयल इस बगान को ले सकते है। वह काफी लंबे समय से इस कारोबार से जुड़े हैं और कालचीनी थाना के अंतर्गत निम्ती चाय बगान भी उन्ही के अधीन हैं। इस क्रम में गुरुवार को डिप्टी लेबर कमीश्नर वीरपाड़ा के द्वारा इस चाय बागान से जुड़े सभी चाय बगान यूनियन को पत्र भेजकर मधु बगान को लेकर आगामी 18 दिसम्बर को बैठक बुलाई गई है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.