सालसलाबाड़ी से फालाकाटा तक 4 लेन के राष्ट्रीय राजमार्ग का जल्द पूरा करने की मांग में सड़क जाम

Share

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार में शुक्रवार को सीपीएम ने सालसलाबाड़ी से फालाकाटा तक 4 लेन के राष्ट्रीय राजमार्ग का काम शीघ्र पूरा करने की मांग की। इस मांग के समर्थन में 5 जगहों पर धरना व सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया। सीपीएम की ओर से रायचेंगा, पलाशबाड़ी, बाबुरहाट,बीरपाड़ा चौपाथी और चेको क्षेत्र में एक घंटे का धरना-प्रदर्शन किया गया।
धरना कार्यक्रम के बाद सड़क जाम कर दिया, जिससे काफी देर तक यातायात बाधित रही। माकपा नेताओं ने कहा कि काफी देर तक जाम लगा रहा। आन्दोलनकारियों का आरोप है कि राष्ट्रीय राजमार्ग की टूटी-फूटी हालत के कारण दुर्घटनाएं हो रही है। इसलिए 4 लेन बनाने का काम जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की गई है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram