दिसपुर। कुछ लोगों की मांग पर मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग के शव का दूसरा पोस्टमार्टम किया जाएगा। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार (22 सितंबर) को कहा कि सिंगर जुबीन गर्ग के पार्थिव शरीर का दूसरा पोस्टमार्टम मंगलवार (23 सितंबर) सुबह गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में किया जाएगा। पहला पोस्टमार्टम सिंगापुर में किया गया था, जहां 19 सितंबर को गर्ग की डूबने से मौत हो गई थी। गर्ग का अंतिम संस्कार मंगलवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ गुवाहाटी के बाहरी इलाके में किया जाएगा।
सीएम शर्मा ने कहा कि दूसरे पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार सुबह साढ़े 9 बजे गर्ग के पार्थिव शरीर को श्मशान घाट के लिए ले जाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, “यह (दूसरा पोस्टमार्टम) जनता की मांग नहीं बल्कि कुछ अराजक तत्वों की मांग है। हमने उनकी (गर्ग की) पत्नी की सहमति से इसे करने का फैसला किया है।” उन्होंने कहा, “हम जुबीन को लेकर कोई विवाद खड़ा नहीं करना चाहते। इसलिए यह फैसला लिया गया।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “वह निजी तौर पर इस पक्ष में नहीं हैं कि उनके (गर्ग के) पार्थिव शरीर को दोबारा से पोस्टमार्टम की प्रक्रिया से गुजरना पड़े। लेकिन जब कोई वर्ग, भले ही वह अल्पमत में ही क्यों न हो, इसकी मांग करता है तो ‘मेरी व्यक्तिगत इच्छा मायने नहीं रखती। यह लोकतंत्र है।”
शर्मा ने कहा, “सिंगापुर के डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम करने के बाद मुझे नहीं लगता कि एक और पोस्टमॉर्टम की जरूरत थी, क्योंकि उनके पास तकनीकी विशेषज्ञता ज्यादा है। लेकिन किसी भी वर्ग को जुबिन को लेकर किसी भी तरह की राजनीति करने की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए।”
गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और एम्स के डॉक्टरों की एक टीम पोस्टमॉर्टम करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा, “(पोस्टमार्टम में) सुबह लगभग दो घंटे लगेंगे इसलिए उनकी (गर्ग की) अंतिम यात्रा पहले निर्धारित समय सुबह 7.30 बजे के बजाय सुबह 9.30 बजे शुरू होगी।”
23 सितंबर को होगा अंतिम संस्कार
सीएम शर्मा ने कहा कि जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार 23 सितंबर को गुवाहाटी के पास एक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। शर्मा ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि उनके परिवार की इच्छा थी कि जुबीन का अंतिम संस्कार गुवाहाटी या उसके आसपास किया जाए। इसे ध्यान में रखते हुए कैबिनेट बैठक में कमरकुची एनसी गांव में अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि ऊपरी असम के जोरहाट शहर के लोगों की ओर से भी मांग उठी थी कि जुबीन का अंतिम संस्कार वहीं किया जाए। इस क्षेत्र में जुबीन ने अपने जीवन के शुरुआती कुछ पल बिताए थे।
जुबिन गर्ग को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को हजारों प्रशंसक गुवाहाटी के सरुसजई स्टेडियम में उमड़ पड़े। शोक संतप्त लोग 52 वर्षीय गायक को अंतिम विदाई देने के लिए रातभर कतार में खड़े रहे और घंटों इंतजार किया। उनका पार्थिव शरीर पारंपरिक असमिया ‘गमोसा’ से ढके कांच के ताबूत में रखा गया था। राज्य के विभिन्न भागों से कई लोग अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आए थे। रविवार से ही अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे ताकि वे अपने चहेते कलाकार को अंतिम बार देख सकें।
सिंगर का पार्थिव शरीर रविवार सुबह सिंगापुर से गुवाहाटी लाया गया। सिंगापुर में शुक्रवार 19 सितंबर को समुद्र में तैरते समय उनका निधन हो गया था। सबसे पहले उनके पार्थिव शरीर को काहिलीपाड़ा स्थित उनके निवास पर ले जाया गया। इस दौरान हजारों लोग एयरपोर्ट से लेकर उनके घर तक के 25 किलोमीटर लंबे रास्ते पर कतार में खड़े रहे।