Home » पश्चिम बंगाल » सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने नौमाती भवन की आधारशिला रखी

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने नौमाती भवन की आधारशिला रखी

सिक्किम। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने आज ग्यालशिंग जिले के बरमियोक में नौमाती भवन की आधारशिला रखी। उनके साथ उपाध्यक्ष एसएलए संगय लेप्चा, संस्कृति- सड़क और पुल विभाग के मंत्री समदुप लेप्चा, मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक श्री लोक. . .

सिक्किम। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने आज ग्यालशिंग जिले के बरमियोक में नौमाती भवन की आधारशिला रखी। उनके साथ उपाध्यक्ष एसएलए संगय लेप्चा, संस्कृति- सड़क और पुल विभाग के  मंत्री समदुप लेप्चा, मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक श्री लोक नाथ शर्मा ने शिलान्यास समारोह से पहले हवन पूजा की।
आज सुबह 15  माइल बरमियोक में नौमती भवन में मुख्यमंत्री ने गणमान्य व्यक्तियों के साथ पारंपरिक प्रार्थनाएं भी कीं और नौमती भवन की शिला पट्टिका का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने भवन परिसर में प्रदर्शित परियोजना का भी मुआयना किया और  बुनियादी सुविधाओं  के बारे में बारीकी से जानकारी ली।

Web Stories
 
सुबह में खाली पेट भूल से भी न खाएं ये चीजें पौष पूर्णिमा पर न करें ये काम खाना खाने के बाद 10 मिनट वॉक करने से क्या होता है? आपके दिमाग को बीमार बना सकती हैं ये आदतें वायु प्रदूषण में आंखों में जलन होने पर न करें ये गलतियां