सिलीगुड़ी। आखिरकार 5 दिनों बाद बाढ़ से ध्वस्त नॉर्थ सिक्किम से एयर लिफ्ट कर वहां फंसे पर्यटको को निकाला जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सिक्किम में प्राकृतिक आपदा व बांध टूटने के कारण लाचेन व चुंगथाम पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। सड़कों पर मलवों का ढेर जमा है। इस दौरान भारी संख्या में पर्यटक लाचेन में फंस गये हैं।
मौसम साफ होते ही इन पर्यटकों को वहां से निकालने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। सोमवार सुबह सिक्किम के पाकियॉंग से लाचेन व लाचुंग, चुंगथाम आदि क्षेत्रों में हेलिकॉप्टरों से राहत सामग्री भेजी गई। लाचेन से सेना के हेलीकॉप्टर में अनेक पर्यटकों को निकाला गया। उन्हें रिंघिम हेलिपैड पर उतारा गया। सेना की ओर से पर्यटकों को रहने खाने सहित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।
Comments are closed.