नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है। पार्टी ने 224 में से 135 सीटों को जीत लिया है। इसके बाद अब कर्नाटक का अगला सीएम कौन होगा? इसको लेकर सियासी नाटक शुरू हो गया है। सीएम की कुर्सी के लिए सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दावेदार हैं। एक-दो दिन में इस बात पर फैसला हो जाएगा कि CM का ताज किसके सिर सजेगा। विधायक किसे मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं यह मत लेकर कांग्रेस के तीनों पर्यवेक्षक दिल्ली आ गए हैं। अब इस मामले में पार्टी नेतृत्व की बैठक होगी। इस बीच सिद्धरमैया ने पार्टी नेतृत्व को पावर शेयरिंग का फॉर्मूला दिया है। इसके अनुसार दो साल उन्हें और तीन साल शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाया जाए।
शिवकुमार को मंजूर नहीं सिद्धारमैया का फॉर्मूला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिद्धारमैया ने कांग्रेस नेतृत्व को सीएम की कुर्सी के लिए फॉर्मूला दिया है। इसके अनुसार पांच साल के कार्यकाल के शुरू के दो साल उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाए। बाद में डीके शिवकुमार को तीन साल के लिए सीएम बनाया जाए। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ऐसा फॉर्मूला फेल हो गया था। इसे देखते हुए शिवकुमार ने सिद्धारमैया के फॉर्मूले को नामंजूर कर दिया है।
सीएम के नाम पर विचार के लिए कांग्रेस नेतृत्व की होगी बैठक
कांग्रेस के तीनों पर्यवेक्षकों सुशील कुमार शिंदे, दीपक बाबरिया और जितेंद्र सिंह ने एक-एक विधायक से बात की। उनसे पर्ची पर यह लिखकर देने के लिए कहा कि किसे सीएम के रूप में देखना चाहते हैं। कुछ विधायक ने सिद्धारमैया, कुछ ने शिवकुमार और कुछ ने दोनों का नाम पर्ची पर लिखा। अब सीएम के नाम पर कांग्रेस नेतृत्व द्वारा विचार किया जाएगा। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी शामिल होंगे।
शिवकुमार को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे समर्थक
मुख्यमंत्री पद के लिए लॉबिंग के लिए सिद्धारमैया दिल्ली आए हैं। सोमवार को शिवकुमार का जन्मदिन है। वह दिल्ली नहीं आए हैं। उनके भी दिल्ली आने और पार्टी नेतृत्व से मिलने की उम्मीद है। यह पूछे जाने पर कि क्या आज दिल्ली जाएंगे, शिवकुमार ने कहा, “अभी फैसला नहीं किया है कि जाना है या नहीं।” जन्मदिन के मौके पर बड़ी संख्या में समर्थक सोमवार को शिवकुमार को बधाई देने उनके आवास पर पहुंचे।
कांग्रेस को मिली जीत मेरा बर्थडे गिफ्ट: शिवकुमार
शिवकुमार ने कहा, “आज मेरा बर्थडे है। मैं मंदिर गया। घर पर पूजा होगी। पूरे राज्य से समर्थक मुझे बधाई देने आ रहे हैं। मुझे जो भी काम मिलेगा स्वीकार करूंगा। मेरा बर्थडे गिफ्ट पार्टी के 135 विधायक हैं।”
सिद्धारमैया और शिवकुमार के समर्थकों ने लगाए नारे
पर्यवेक्षक सुशील कुमार शिंदे, दीपक बाबरिया और जितेंद्र सिंह बेंगलुरु के जिस होटल में ठहरे थे उसके बाहर डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों के समर्थकों ने अपने-अपने नेताओं के पक्ष में नारेबाजी की थी। सिद्धारमैया पूर्व मुख्यमंत्री हैं। उनकी बेदाग छवि रही है। पूर राज्य में सिद्धारमैया को जनसमर्थन मिलता है। वहीं, 61 साल के डीके शिवकुमार को कांग्रेस के लिए “संकटमोचक” माना जाता है।
Comments are closed.