डेस्क। प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ थिएटर्स में रिलीज हो गई है। इस फिल्म की काफी समय से चर्चा हो रही थी। इस हॉरर कॉमेडी को मारुति दसारी ने डायरेक्ट की है। फिल्म में निधि अग्रवाल, संजय दत्त, रिद्धि कुमार और मालविका मोहनन भी हैं। फिल्म के शुरुआती रिव्यूज आने लगे हैं। फिल्म में नेटिजंस ने प्रभास की एक्टिंग की तो तारीफ की है, पर कहानी को कमजोर बताया है।
‘द राजा साब’ के साथ पहले थलपति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ रिलीज होने वाली थी, पर इसके पोस्टपोन होने से फिल्म को खुला रास्ता मिल गया है। फिल्म ने रिलीज से पहले गुरुवार तक एडवांस बुकिंग में 8.26 करोड़ रुपये कमाए, जिनमें ब्लॉक सीटें भी शामिल हैं।
‘द राजा साब’ में किसका क्या किरदार
‘द राजा साब’ में बोमन ईरानी भी हैं। फिल्म रहस्य, रोमांच और तिलिस्म की एक अनोखी दुनिया में ले जाती है। फिल्म में संजय दत्त का खूंखार रोल है। वह प्रभास के दादा और भूत बने हैं। वह प्रभास का पीछा नहीं छोड़ते और एक्टर उनके भूत से पीछा छुड़ाने के लिए बोमन ईरानी की मदद लेते हैं। फिल्म में वह एक हिप्नोटिस्ट बने हैं।
प्रभास की फैन फॉलोइंग और उनकी हिंदी फिल्मों का हाल
प्रभास ‘बाहुबली’ से पैन इंडिया स्टार बने थे। उनकी ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ सुपरहिट रही थीं। हालांकि, इसके बाद आईं प्रभास की हिंदी फिल्में- ‘साहो’, ‘आदिपुरुष’ और ‘राधे श्याम’ बुरी तरह फ्लाप रहीं। वहीं, उनकी पिछली रिलीज ‘सलार’ और ‘कल्कि 2898AD’ हिट रही थीं। प्रभास का साउथ में बहुत क्रेज है, पर हिंदी बेल्ट में वह फिल्मों के मामले में अपना दमखम दिखाने में असफल रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि ‘द राजा साब’ प्रभास के लिए क्या लेकर आती है।