Home » क्राइम » सिर पर बंदूक तान दिनदहाड़े बदमाशों ने व्यवसायी को लूटा, मालदा के रवींद्र एवेन्यू इलाके में मचा हड़कंप

सिर पर बंदूक तान दिनदहाड़े बदमाशों ने व्यवसायी को लूटा, मालदा के रवींद्र एवेन्यू इलाके में मचा हड़कंप

मालदा। मालदा शहर के बीचों-बीच स्थित रवींद्र एवेन्यू इलाका सोमबार को बदमाशों के दुस्साहस से थर्रा उठा, क्योंकि दिनदहाड़े सड़क पर खुलेआम ट्रैफिक पॉइंट के सामने बंदूक दिखाकर बदमाशों ने व्यवसायी को लूट लिया। इस घटना से पूरे इलाके में. . .

मालदा। मालदा शहर के बीचों-बीच स्थित रवींद्र एवेन्यू इलाका सोमबार को बदमाशों के दुस्साहस से थर्रा उठा, क्योंकि दिनदहाड़े सड़क पर खुलेआम ट्रैफिक पॉइंट के सामने बंदूक दिखाकर बदमाशों ने व्यवसायी को लूट लिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी।
ऑफिस टाइम के दौरान हुई छिनतई की घटना को लेकर जमकर हंगामा हुआ। मोटरसाइकिल पर आए तीन हथियारबंद बदमाशों ने व्यवसायी से 90 हजार रुपये समेत सोना-चांदी से भरा बैग छीनकर भाग गया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तबतक बदमाश भाग खड़े हुए।
पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार मोथाबाड़ी थाने के बलूचरा क्षेत्र का व्यवसायी जयदीप स्वर्णकार अपने बैग में 90 हजार रुपये नकद, कुछ सोना और चाबियां लेकर कारोबार के लिए मालदा शहर जा रहा था।
आरोप है कि शहर के रवींद्र एवेन्यू इलाके में अचानक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने व्यवसायी के माथे पर बंदुक लगाकर बैग छीन लिए व फरार हो गया। तभी व्यवसायी जयदीप स्वर्णकार चिल्लाने लगा। घटना को देख पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जहां यह घटना हुई, उसके बिल्कुल करीब ही ट्रैफिक स्टैंड है।

Web Stories
 
नए साल के पहले दिन पूजा के समय ये उपाय करने से होगी तरक्की घर के मुख्य द्वार पर ये पौधे लगाने से खुल जाएगी किस्मत बॉडी की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाने में बेस्ट माने जाते हैं ये योगासन एक चम्मच चिया सीड्स खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां रोजाना 15 मिनट रस्सी कूदने से शरीर को होंगे ये फायदे