सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर में रथ यात्रा की तैयारी जोरों से चल रही है। 20 जून को महाधुम धाम से मनाई जाएगी 34 वीं रथयात्रा।
इस्कॉन सिलीगुड़ी के अध्यक्ष श्री अखिल आत्मा प्रिया दास ने बताया कि सिलीगुड़ी में पहली बार डाबग्राम सूर्यनगर मैदान (वार्ड नंबर 23) में जगन्नाथ देव की मासी का घर बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। वहां 20 जून से लेकर अगले 8 दिनों तक आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें जगन्नाथ की लीला कथा, पूजा, कीर्तन, सांस्कृतिक दैनिक कार्यक्रम, नाटक आदि का मंचन किया जाएगा। भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा।
मंदिर की ओर से नाम कृष्ण दास ने बताया कि इस आयोजन के लिए मायापुर से विशेष कीर्तनियां आ रहे हैं। श्री कमल गोपाल प्रभु, श्री हरिकांत प्रभु, विशाखा देवी, और दुनिया भर में जगन्नाथ का प्रचार करने वाले श्री श्रीमद भक्ति पुरुषोत्तम स्वामी महाराज, इस्कॉन के संचालन समिति के सदस्य, मायापुर से आएंगे वह 22 जून को प्रवचन देंगे। लिहाजा पूरे शहर में खुशी का माहौल बना हुआ है।
Comments are closed.