सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के जलेश्वरी बाजार के सामने फिर दुर्घटना हुई है , जिसमें यात्री बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह भवेश मोड़ से एक यात्री वाही गाड़ी आशीघर मोड़ की ओर जा रही थी। गाड़ी के पीछे एक ट्रक था और इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर अचानक घूम गई और पीछे चल रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर गाड़ी को धक्का मार दिया। बताया जा रहा है इस कट्टर में एक व्यक्ति को मामूली चोट लगी है।
गौरतलब है कि एक ही स्थान पर इससे पहले भी बड़ी दुर्घटना हुई थी। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। बाद में एक और दुर्घटना घटी। लोगों का कहना है कि पुलिस की तत्परता और सीसीटीवी लगाने के बाद भी दुर्घटना क्यों हो रही है। आये दिन जो रही दुर्घटओं से स्थानीय लोग आतंकित हैं।
Comments are closed.