सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के महाकालपल्ली में भयावह आज सुबह आग लग गई। खबर पाकर मौके पर दमकल के तीन इंजन पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह सिलीगुड़ी नगर निगम के 10 नम्बर वार्ड के महाकालपल्ली के एक आक्सीजन सिलेंडर के गोदाम से धुआं निकलते देखा। पहले लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। इसी दौरान एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया जिससे आग ने भयावह रूप ले लिया। जिस कारण लोगों में आतंक व्याप्त हो गया। खबर पाकर मौके पर दमकल के तीन इंजन पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद दलकलकर्मियों ने आग को काबू में किया।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने देखा कि सुबह-सुबह ऑक्सीजन सिलेंडर के गोदाम से धुआं निकल रहा है और लोग आग को बुझाने की कोशिश में जुट गए। आरोप है कि दमकल विभाग को फोन करने पर उन्होंने देर तक फोन नहीं उठाया। बाद में घटना के काफी देर बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। इधर खबर पाकर मौके पर सिलीगुड़ी थाना के पानीटंकी की पुलिस भी पहुंचीं। आग में काफी नुकसान की आशंका जताई गई है।
Comments are closed.