Home » हेल्थ » सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में शुरू होगी कैंसर के लिए कीमोथेरेपी, पुरुष व महिलाओं के लिए होंगे चार बेड

सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में शुरू होगी कैंसर के लिए कीमोथेरेपी, पुरुष व महिलाओं के लिए होंगे चार बेड

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में कैंसर थेरेपी शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। कैंसर के इलाज के लिए हर साल काफी संख्या में मरीजों को सिलीगुड़ी से कोलकाता व दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है। इसलिए सिलीगुड़ी जिला. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में कैंसर थेरेपी शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। कैंसर के इलाज के लिए हर साल काफी संख्या में मरीजों को सिलीगुड़ी से कोलकाता व दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है। इसलिए सिलीगुड़ी जिला अस्पताल कैंसर के लिए कीमोथेरेपी शुरू करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है।जिला अस्पताल में शनिवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक में यह बातें सामने आयी है।
बैठक में रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन व मेयर गौतम देव, जिला अस्पताल के सुपर, सीएमओ तुलसी प्रमाणिक समेत अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक के अंत में अधीक्षक सुदीप्त भट्टाचार्य ने कहा कि कैंसर चिकित्सा के प्रावधान के अलावा पुरुषों और महिलाओं के लिए 2 – 2 कुल 4 बेड की व्यवस्था किये जाने पर विचार किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में कैंसर थेरेपी शुरू की जाती है, तो कैंसर के मरीजों और उनके परिवारों को फायदा होगा। इलाज के लिए उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Web Stories
 
पुत्रदा एकादशी के दिन इन मंत्रों का जाप करने से होगी तरक्की ओवरथिंकिंग से बचने के लिए आजमाएं ये स्मार्ट टिप्स फैटी लिवर से राहत के लिए खाएं ये सब्जियां रागी की रोटी खाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे कच्चा पपीता खाने से दूर हो सकती हैं ये समस्याएं