Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में प्रसूता की मौत, लापरवाही का आरोप लगा परिजनों ने किया हंगामा

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। इलाज में लापरवाही से प्रसूता की मौत के आरोप में सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में मृतका के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सिलीगुड़ी के चयनपाड़ा निवासी सम्राट मजूमदार की पत्नी माला सरकार मजूमदार को प्रसव पीड़ा होने पर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार 24 मई को माला ने सिजेरियन सेक्शन से बेटे को जन्म दिया। कल रात 8 बजे तक उनका स्वास्थ्य अच्छा बताया जा रहा था और उन्होंने परिवार के सदस्यों से बात की थी।
लेकिन गुरुवार 25 तारीख को सुबह सात बजे अचानक परिजनों को सूचना मिली कि उनका मरीज गंभीर रूप से बीमार है। हालांकि घर वालों ने जाकर देखा तो माला सरकार मजूमदार काफी पहले ही दम तोड़ चुकी थी। इसके बाद मरीज के परिजनों ने इलाज में लापरवाही व नर्सों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। मामले को लेकर उन्होंने अस्पताल अधीक्षक से शिकायत की। सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के अधीक्षक चंदन घोष ने कहा कि घटना की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.