सिलीगुड़ी बंद का आह्वान : स्कूली छात्रा हत्याकांड को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने कल 12 घंटे का सिलीगुड़ी बंद बुलाया
सिलीगुड़ी। नाबालिग स्कूली छात्रा की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना को लेकर सिलीगुड़ी संलग्न माटीगाड़ा इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद से आरोपित को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर हिंदू संगठन लगातार आंदोलन कर रहे है। सिर्फ इतना ही नहीं स्कूली छात्रा के हत्यारे को फांसी देने की मांग भी की जा रही है। इस बीच विश्व हिंदू परिषद ने इसके विरोध में कल सिलीगुड़ी में 12 घंटे का बंद बुलाया है। इसको लेकर आज विश्व हिंदू परिषद के द्वारा प्रदर्शन भी किया गया। कहीं कोई गड़बड़ी न हो, इसे रोकने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के तमाम आला अधिकारी, रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस वाहिनी मौके पर मौजूद थी।
साथ ही बंद को सफल बनाने के लिए और आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा की मांग में शहर में के विशाल रैली भी निकाली गई। रैली माटीगाड़ा थाना क्षेत्र से दार्जिलिंग मोड़ से शुरू हुई जो मल्लागुड़ी होते हुए गांधी मोड़ पहुंचकर समाप्त हुई। रैली को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थी।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को सिलीगुड़ी के पास माटीगाड़ा के पाथरघाटा ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक परित्यक्त घर से एक स्कूली छात्रा का रक्तरंजित शव बरामद किया गया था। छात्रा ने स्कूल यूनिफॉर्म पहन रखी थी। छात्रा के सिर पर ईंट से वार कर हत्या की गई थी। घटना के बाद आरोपी को उसी दिन देर रात सिलीगुड़ी पुलिस की विशेष जांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया था। आरोपित से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि छात्रा ने दुष्कर्म के लिए उसे रोका था, जिस वजह से उसने ह्त्या कर दी।
इस बीच, विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने आज सिलीगुड़ी कोर्ट में आरोपित की फांसी की सजा में जमकर प्रदर्शन किया। वहीं, विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने आरोपित को उन्हें सौंपने की मांग भी किया, जिससे माहौल गर्म हो गया था। पुलिस कर्मियों और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली।
Comments are closed.