सिलीगुड़ी में किराना दुकान की आड़ में चल रहा था नशे का कारोबार, पुलिस ने किया भंडाफोड़ , दुकान का मालिक गिरफ्तार
सिलीगुड़ी। किराना दुकान की आड़ में चल रहा था नशे का कारोबार। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस अंतर्गत भक्ति नगर थाने की पुलिस ने इसका भंडाफोड़ किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 43 के गांधीनगर इलाके में एक किराना दुकान की आड़ में पीछे लंबे समय से नशीले टेबलेट्स और कफ सिरप का कारोबार चलाया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही गुरुवार रात भक्तिनगर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर दुकान से136 नशीले टेबलेट्स और 13 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया।
दुकान के मालिक सोनू श्रीवास्तव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को शुक्रवार को जलपाईगुड़ी कोर्ट भेज में पेश किया गया।
Comments are closed.