Home » क्राइम » सिलीगुड़ी में खून से लथपथ युवक का शव बरामद होने से मच सनसनी

सिलीगुड़ी में खून से लथपथ युवक का शव बरामद होने से मच सनसनी

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के फुलबारी इलाके से सुबह सात बजे खून से लथपथ एक युवक का शव बरामद हुआ। इस घटना से पूरे इलाके मे सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोगों ने शनिवार की सुबह सिलीगुड़ी के पास फूलबाड़ी-2 ग्राम पंचायत के. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के फुलबारी इलाके से सुबह सात बजे खून से लथपथ एक युवक का शव बरामद हुआ। इस घटना से पूरे इलाके मे सनसनी फैल गयी।
स्थानीय लोगों ने शनिवार की सुबह सिलीगुड़ी के पास फूलबाड़ी-2 ग्राम पंचायत के जुगीविता क्षेत्र में सड़क पर खून से लथपथ अवस्था में युवक के शव को देखा। इससे न सिर्फ गांव वाले डर गए, बल्कि पूरे गांव में दहशत फैल गई। गांववालों ने इसकी सुचना पुलिस को दी और सूचना पाकर न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शव का निरिक्षण करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल भेजा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक का नाम अशोक है, उम्र करीब 30 साल है, लेकिन घर का पता नहीं मिला। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम