Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सिलीगुड़ी में टोटो चालकों ने की ऑटो चालक की पिटाई, विरोध में ऑटो चालकों ने शुरू किया चालक आंदोलन

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के चंपासारी में एक सिटी ऑटो चालक की पिटाई का आरोप टोटो चालकों पर लगा है। घटना के विरोध में सिटी ऑटो चालक आंदोलन में शामिल हो गये।
आरोप है कि बुधवार की सुबह चंपासारी में एक सिटी ऑटो चालक की पिटाई की गयी। इसके बाद घटना सामने आने के बाद शहर के विभिन्न मार्गों पर सिटी ऑटो बंद कर दिये गये। सैकड़ों सिटी ऑटो चालक मल्लागुड़ी के हिलकार्ट रोड पर जमा हो गये। इसके बाद उन्होंने ऑटो परिचालन बंद कर दिया।हिलकार्ट रोड समेत विभिन्न मार्गों पर ऑटो बंद कर दिये गये।
आरोपी टोटो चालकों को गिरफ्तार करने के अलावा सिटी ऑटो चालकों ने शहर में बिना नंबर के टोटो के परिचालन पर रोक लगाने की भी मांग की। इधर, शहर में सिटी ऑटो का परिचालन बंद होते ही जंक्शन ट्रैफिक के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये। घटना की सूचना पाकर प्रधाननगर थाने की पुलिस वहां पहुंची। सिटी ऑटो चालकों को बताया गया कि यात्रियों से भरे किसी भी वाहन को जबरदस्ती नहीं रोका जा सकता। इसके बाद सिटी ऑटो यूनियन के नेता वहां पहुंचे। उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने प्रशासन की भूमिका को लेकर मांग की कि टोटो परिचालन को अविलंब रोका जाये. अन्यथा बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गयी।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.