सिलीगुड़ी में बड़े फर्जीवाड़ा का पर्दाफाश : फर्जी आधार कार्ड लेकर भारत में जमीन खरीदने की कोशिश में बांग्लादेशी व्यक्ति गिरफ्तार
सिलीगुड़ी। भारत में जमीन खरीदने की कोशिश में एक बांग्लादेशी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। यह घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की आशिगढ़ चौकी में हुई है। आशीघर चौकी की पुलिस ने रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर से एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूत्रों के माध्यम से पुलिस तक खबर पहुंची की एक बांग्लादेशी भारत में जमीन खरीदने आया है। पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि सिलीगुड़ी के आशीघर रजिस्ट्री कार्यालय में एक बांग्लादेशी जमीन की रजिस्ट्री करवाएगा। इसके अनुसार पुलिस ने रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर जाल बिछाया। जैसे ही बांग्लादेशी व्यक्ति वहां पहुंचा पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
इस बांग्लादेशी का नाम दिलीप सूत्रधर उम्र 49 साल है। उसका घर बांग्लादेश के सिराजगंज जिले के हरिरामपुर इलाके में है। बांग्लादेशी व्यक्ति के पास से फर्जी भारतीय आधार कार्ड, वोटर कार्ड व बांग्लादेशी पासपोर्ट मिला है। इन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। कुछ दिनों पहले भी पुलिस ने एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया था। इस तरह एक के बाद एक बांग्लादेशी भारत में प्रवेश कर रहे हैं जो भारत में प्रवेश कर डुप्लीकेट दस्तावेज बनवा रहे हैं और जमीन खरीद रहे हैं। इनलोगों के फर्जी दस्तावेज कहा से बनाये जाते हैं व इस कार्य में कौन कौन लोग इनकी मदद करते हैं पुलिस इसकी विस्तार से छानबीन कर रही है।
Comments are closed.