सिलीगुड़ी। सीपीएम सड़क पर उतर कर तृणमूल संचालित राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करेगी. इसे लेकर सीपीएम की ओर से अगले महीने की 5 तारीख को सीजीओ कॉम्प्लेक्स का घेराव किया जायेगा. सीपीएम के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने सोमवार को सिलीगुड़ी में एक संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कही. इससे पहले मोहम्मद सलीम ने सिलीगुड़ी में दार्जिलिंग जिला कमेटी के नेताओं के साथ बैठक की.
गौरतलब है सलीम इससे पहले भी कई जिलों के नेताओं के साथ बैठक कर चुके हैं. आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलीम ने शुरू से ही राज्य पर कई गंभीर आरोप लगाए. हालांकि, सलीम ने राज्य ही नहीं केंद्र की भूमिका पर भी सवाल उठाए. उन्होंने भ्रष्टाचार की जांच में सीबीआई , ईडी की भूमिका पर भी सवाल उठाया. वहीं, राज्यपाल की एक के बाद एक चेतावनी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने सीवी आनंद बोस को जोकर कहा.
Comments are closed.