सिलीगुड़ी। पुरे राज्य के साथ साथ सिलीगुड़ी में भी “खेला होबे दिवस” आज मनाया गया। 16 अगस्त 1980 को कोलकाता के डर्बी में हुए भीषण हादसे में 16 खिलाड़ियों की मौत हो गई थी और सैकड़ों खेल प्रेमी घायल हो गए थे। इस दिन को याद करने और मृतक को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री ने इस दिन को “खेला होबे दिवस” मानाने की सहरुआत की थी।
इसी कड़ी में आज पूरे राज्य के साथ सिलीगुड़ी में भी खेला होबे दिवस मनाया गया। उपमहापौर रंजन सरकार, अध्यक्ष प्रतुल चक्रवर्ती, नगर निगम आयुक्त सोनम वांग्दी भूटिया, प्रियंका सिंह, मेयर परिषद सदस्य दिलीप बर्मन, वार्ड नंबर 12 के पार्षद वासुदेव घोष ने मंगलवार को सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम में इस दिन का उद्घाटन किया।
बताते चले सिलीगुड़ी नगर निगम और जिला युवा कल्याण विभाग के सहयोग से खेल एवं युवा कल्याण विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार की पहल पर सिलीगुड़ी में यह दिवस मनाया गय। इस दिन फुटबॉल प्रतियोगिता में 6 टीमों ने हिस्सा लिया। आज वरिष्ठ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं गुब्बारे उड़ाकर खेला दिवस का शुभारंभ किया गया। साथ ही उपस्तिथ अतिथियों ने गोल पोस्ट पर गेंद मारकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आज आयोजित खेल की शुभ शुरुआत की।
Comments are closed.