Home » क्राइम » सिलीगुड़ी में मादक पदार्थों के साथ दो गिरफ्तार, 78  इंजेक्शन और 21 बोतल कफ सिरप जप्त 

सिलीगुड़ी में मादक पदार्थों के साथ दो गिरफ्तार, 78  इंजेक्शन और 21 बोतल कफ सिरप जप्त 

सिलीगुड़ी । भक्तिनगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर अभियान चलाकर 78 पीस इंजेक्शन और 21 बोतल कफ सिरप के साथ सोमनाथ रॉय ( 30) और बलाई रॉय (34 ) नामक दो युवकों को गिरागतार किया है। ये दोनों. . .

सिलीगुड़ी । भक्तिनगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर अभियान चलाकर 78 पीस इंजेक्शन और 21 बोतल कफ सिरप के साथ   सोमनाथ रॉय ( 30)   और बलाई रॉय (34 ) नामक दो युवकों को गिरागतार किया है। ये दोनों सिलीगुड़ी के विद्याचक्र कॉलोनी के रहनेवाले हैं। उनके पास से एक बुलेट भी बरामद किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसारभक्तिनगर थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित लाइफलाइन हॉस्पिटल के पास मामा होटल के सामने से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस घटना की जाँच शुरू कर दी है।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन