सिलीगुड़ी । भक्तिनगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर अभियान चलाकर 78 पीस इंजेक्शन और 21 बोतल कफ सिरप के साथ   सोमनाथ रॉय ( 30)   और बलाई रॉय (34 ) नामक दो युवकों को गिरागतार किया है। ये दोनों सिलीगुड़ी के विद्याचक्र कॉलोनी के रहनेवाले हैं। उनके पास से एक बुलेट भी बरामद किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसारभक्तिनगर थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित लाइफलाइन हॉस्पिटल के पास मामा होटल के सामने से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस घटना की जाँच शुरू कर दी है।