सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के तेनजिंग नॉर्गे बस स्टैंड इलाके से सांप के विष, चीतल हिरण के खाल व सिंग समेत 2 व्यक्तियों को दार्जिलिंग वाइल्ड लाइफ के रैपिड रिस्पांस फोर्स ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी मिली है कि गुप्त सूचना पर रेंजर दीपक रसैली के नेतृत्व में रैपिड रिस्पांस फोर्स, स्क्वाड -1, दार्जिलिंग वाइल्ड लाइफ ने सिलीगुड़ी जंक्शन क्षेत्र में एक अभियान चलाया और तेनजिंग नोर्गे बस टर्मिनस इलाके से स्पेक्टैकल कोबरा तेल 350 मिलीलीटर, चीतल हिरण की खाल 4 टुकड़े, चीतल हिरण के 3 सिंग को जब्त किया।
इस मामले में 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके नाम सिकंदर कुमार उम्र 36 वर्ष, निवासी खलीलाबाद, उत्तर प्रदेश व संजू बैध-उम्र 45 कटिहार बिहार के निवासी हैं। दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया
Comments are closed.